SSC Phase VII Result: आज जारी हो सकता है फेज 7 भर्ती का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
1 min read
कर्मचारी चयन आयोग आज एसएससी फेज VII भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है. एसएससी ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था जिसके मुताबिक संभवता आज रिजल्ट (SSC Phase VII Result) जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट (SSC Result 2019) सभी लेवल 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के लिए जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. फेज 7 भर्ती परीक्षा 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा 1 घंट की थी और पेपर में हर सवाल 2 अंक का था. निगेटिव मार्किंग हर गलत सवाल पर 0.5 अंक थी.
स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.
बता दें कि एसएससी ने फेज 7 भर्ती की घोषणा पिछले साल अगस्त में की थी. इस भर्ती के जरिए 1300 पदों को भरा जाएगा. टाइपिंग/डाटा एंट्री आदि पदों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इन पदों पर जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें स्किल टेस्ट देना होगा. स्किल टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होगा