September 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली में खिलाड़ियों ने मास्क लगा के खेला मैच आइये जानते है ग्राउंड के मालिक राजेश गुलिया का क्या है कहना …

1 min read

भारत में कोरोना संकट अभी भी खत्म नहीं हुआ है लेकिन कई जगह दुकान, गाड़ी और दूसरी चीजों में छूट दे दी गई है. ऐसे में क्रिकेट को लेकर भी ये कहा जा रहा था कि कुछ महीनों के बाद ही टूर्नामेंट्स खेले जा सकते हैं. इस वायरस की वजह से अब तक कई स्पोर्टिंग टूर्नामेंट्स रद्द हो चुके हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल है. लेकिन यहां दिल्ली में क्लब क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है और वो भी मास्क और सैनेटाइजर के साथ दिल्ली एनसीआर में आज से कई क्रिकेट क्लब्स ने मैच खेलने शुरू कर दिए हैं. हालांकि इन सभी मैचों में खिलाड़ियों को सैनेटाइजर और मास्क पहनकर ही खेलने की इजाजत मिल रही है. नजफगढ़ में शनिवार को एक मैच की शुरूआत हुई. इस मैदान के मालिक राजेश गुलिया का कहना था कि, हम पूरी तरह से खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं तो वहीं ये भी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पसीना या लार का इस्तेमाल गेंद पर नहीं करेगा

मैदान में घुसने से पहले खिलाड़ियों का तापमान भी चेक किया जा रहा है. ऐसे में जिसका तापमान ज्यादा है उसे वहीं से वापस भेज दिया जा रहा है. चाहे कोई भी हो सभी को मास्क पहनना जरूरी है. ऐसे में हमने भी मास्क और सैनेटाइजर का इंतजाम किया हुआ है. आईसीसी के नए गाइडलाइन्स की अगर बात करें तो खिलाड़ियों को न तो जश्न, लार और न ही गेंद पर पसीने का इस्तेमाल करने की अनुमति है हालांकि एक तरफ दिल्ली में जहां क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर अभी भी सबकुछ प्लानिंग में है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो इसपर 31 मई के बाद ही फैसला लेगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.