September 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव का एक मुकाबला हुआ टाई, अब पर्ची से होगा भाग्य का फैसला

1 min read
uttrakhand elections

 uttrakhand elections

पूरे राज्य की निगाहे पंचायत चुनाव के नतीजों पर हैं। सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई है। उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों के नतीजे सामने आ गए हैं।अधिकतर सीटों पर कांटदार मुकाबला देखने को मिला है। एक-एक दो-दो वोटों के से प्रत्याशियों को जीत नसीब हो रही है। इन आंकड़ों ने नतीजों का इंतजार कर रहे प्रत्याशियों और उनके सर्मथकों के धड़कने बढ़ा दी है। इन सभी के बीच सबसे रोचक नतीजा भी सामने आ गया है।

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक में मेड गांव में ग्राम प्रधान का नतीजा टाई पर छूटा है। दो प्रत्याशियों के वोट बराबर रहे। अब यहां पर्ची से फैसला किया जाएगा। पहले बराबरी पर रहने के बाद दोबारा वोटों की गिनती हुई लेकिन फिर से मुकाबला टाई रहा। जीत का फैसला अब आरओ नये नियमों के तहत पर्ची से करेंगे। दोनों के बीच पर्ची डाला जाएगी, जिसके नाम की पर्ची आएगी। वहीं प्रधान चुनी जाएंगी। उर्मिला देवी और सुषमा को 179-179 वोट मिले।

 

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.