आज भारतीय शेयर बाजार खुला बढ़त के साथ निफ्टी ने 14,700 का स्तर किया पार। ..
1 min readसप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. एक बार सेंसेक्स ने बाजार ओपनिंग के बाद 49,000 का स्तर पार किया. वहीं निफ्टी ने 14,700 का स्तर पार कर लिया. सुबह 48,990.70 के स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स में लगातार हरे निशान में कारोबार हो रहा है.
11 बजे तक बाजार ने 483 अंकों की तेजी के साथ 49215 के स्तर पार कर लिया है. पिछले सप्ताह बाजार कुल एक फीसदी गिरा था. लेकिन सप्ताह की शुरुआत बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं.
हफ्ते के पहले दिन SGX NIFTY में 100 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिली है लेकिन एशिया की कमजोर शुरुआत हुआ है। DOW FUTURES पर भी हल्का दबाव बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 2 परसेंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे ।
Nifty 50 में टॉप गेनर
UPL 778.75 4.77 %
INDUSINDBK 918.10 3.06 %
BAJAJFINSV 11,269.75 2.72 %
SBIN 370.20 2.70 %
BAJFINANCE 5,430.00 1.87 %
Nifty 50 में Top looser
CIPLA 876.70 -3.03 %
TATASTEEL 1,109.60 -1.99 %
LT 1,391.60 -1.69 %
JSWSTEEL 698.00 -1.29 %
TITAN 1,440.00 -1.09 %
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है। Dow में 360 और Nasdaq में 305 अंक का उछाल देखने को मिला। वहीं S&P 500 में भी 1.5 फीसदी की तेजी रही । टेक्नोलॉजी शेयरों में शानदार तेजी रही । हालांकि कमोडिटी की कीमतों में दबाव से बॉन्ड यील्ड घटी है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 1.63 फीसदी के करीब आ गई है।
वहीं सोने की चाल की बात करें तो Comex पर सोने में तेजी आई है और ये करीब 1844 डॉलर पहुंच गई है। शुक्रवार को Bitcoin में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही लेकिन कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला और ब्रेंट क्रूड फिर 69 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया।
आज एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY करीब 67.50 अंक की बढ़त के साथ 14,777.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निक्केई 258.31 अंकों की गिरावट के साथ 27,826.16 के आसपास कारोबार कर रहा है।
ताइवान का बाजार 1.19 फीसदी टूटकर 15,639.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि हैंगसेंग 0.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कोस्पी में 0.47 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.85फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।