जानिए पहले के मुताबिक आज के सोने के दाम में कितनी गिरावट आई!
1 min readसोने के नए दाम बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 38,538 रुपये से गिरकर 38,503 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मंगलवार को सोने का भाव 68 रुपये गिरा था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,459 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.02 डॉलर प्रति औंस पर थी.चांदी चमकी- वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 45,198 रुपये से बढ़कर 45,345 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
आपको ज्वेलर की ओर से लगाए गए दामों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. कारण है कि ऐसी कई बातें हैं जिनसे अंतिम राशि पर असर पड़ता है. इनमें सोने की कीमत, मेकिंग चार्ज, रत्नों का मूल्य आदि शामिल हैं. अभी देश में कीमतें तय करने के एक मानक नहीं हैं. इसलिए सोने के गहनों की कीमतों में अंतर दिखता है.
DFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से सोने की कीमतें कम हुई हैं. डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ है. बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 71.40 के स्तर पर रहा.
वहीं अमेरिका और चीन में ट्रेड वार्ता पॉजिटिव रहने की खबर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव रहा.