बेटे की दूसरी शादी पर , जावेद अख्तर ने दिया ये बयान
1 min readफरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रिलेशन के बारे में तो सब जानते ही हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें काफी सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल दोनों शादी करने वाले हैं। दोनों में से किसी ने तो अभी तक इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन जावेद अख्तर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जावेद अख्तर से हाल ही में शादी की खबरों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैंने तो अभी आपसे शादी के बारे में सुना है। मैं एक दिन पहले फरहान के जन्मदिन पर उसके साथ था, उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन आप जानते हैं। बच्चे बहुत कुछ छिपाते हैं।’
शिबानी को लेकर जावेद ने कहा, ‘मैं उससे कई बार मिला हूं। वह बहुत ही प्यारी लड़की है।’
अभी हाल ही में फरहान के बर्थडे पर शिबानी ने उनके लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखा था। शिबानी ने फरहान के साथ फोटो शेयर करे लिखा था, ‘मेरी लाइफ में खुशियां और प्यार का मैजिक भरने के लिए आपको थैंक्यू। आप मुझे अब तक मिले सबसे अच्छे व्यक्तियों में से एक हैं। दुनिया में आपके जैसे ही ज्यादा लोगों की जरूरत है।’
बता दें कि इससे पहले फरहान अख्तर की शादी सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अुधना से हुई थी, जिससे उनकी दो बेटियां भी हैं। दोनों की शादी 16 साल बाद अप्रैल 2017 में खत्म हो गई थी।
फरहान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘तूफान’ में नजर आने वाले हैं।