April 24, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में चलेगी 520Km

1 min read

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने 5 फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए रहे ऑटो एक्सपो 2020 में गाड़ियों की बड़ी रेंज पेश की है. कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार e-KUV100 के लॉन्च से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी e-XUV300 और कई कॉन्सेप्ट गाड़ियां तक पेश की हैं. लेकिन इस सब के बीच महिंद्रा की जिस कार ने एक्सपो में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है महिंद्रा फनस्टर. ये एक कनवर्टिबल रोड्स्टर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है. इसे आप एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार भी कह सकते हैं.

एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार होने के चलते Funster को तेज रफ्तार गाड़ी कहना गलत नहीं होगा. कार एक्सलरेशन देते ही गजब की पावर महसूस कराती है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स और AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम दिया गया है. फंस्टर ताकत के मामले में भी बेमिसाल है और 313 हॉर्स पावर तक की ताकत दे सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ये तेज रफ्तार कार सिर्फ पांच सेकेंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.