सबसे ‘उम्रदराज’ दूल्हे, किसी ने 50 तो किसी ने 70 की उम्र में की शादी
1 min read
फिल्म इंडस्ट्री में सितारों के लिए शादी की कोई उम्र की कोई सीमा नहीं होती । जब जिसको हमसफर मिला, उसने तब शादी कर ली । फिर उस समय उनकी उम्र 40 की हो या 70 की। उम्र की जंजीरें अभिनेताआें को शादी करने से नहीं रोक पाईं । आपको हम उन अभिनेताओं के बारे में बताते हैं जो बॉलीवुड के सबसे उम्रदराज दूल्हे बने।

संजय दत्त- संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से 49 की उम्र में शादी की थी। ये संजय की तीसरी शादी थी । मान्यता से पहले संजय ने रिया पिल्लई और सबसे पहले रिचा से शादी की थी । रिचा का कैंसर से निधन हो गया था । वहीं रिया के साथ उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी ।
मिलिंद सोमन- मिलिंद ने 2018 में अपने से 20 साल छोटी लड़की अंकिता कुंवर से 53 की उम्र में शादी की । ये मिलिंद की दूसरी शादी थी । मिलिंद ने इससे पहले साल 2006 में फ्रेंच एक्ट्रेस माइलिन से शादी की थी । उनका 2009 में तलाक हो गया था ।
सैफ अली खान- सैफ ने करीना कपूर से साल 2012 में शादी की थी । उस समय सैफ 42 साल के थे । ये सैफ की दूसरी शादी है । इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से 21 साल की उम्र में शादी कर ली थी । पहली शादी से उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान भी हैं ।
कबीर बेदी- कबीर बेदी ने साल 2016 में मॉडल परवीन दोसांझ से 70 की उम्र में शादी की थी । ये कबीर की तीसरी शादी थी । इससे पहले कबीर ने प्रोतिमा बेदी और निक्की बेदी से शादी की थी ।
आमिर खान- आमिर खान ने 40 की उम्र में किरण राव से शादी कर ली थी । ये आमिर की दूसरी शादी थी । आमिर ने इससे पहले 1986 में रीना दत्ता से घर से भाग कर शादी की थी । दोनों का 2002 में तलाक हो गया था ।
रघु राम- रोडीज से मशहूर होने वाले एक्टर रघु राम ने पिछले साल 43 की उम्र में नताली डि लूसो से शादी की थी । ये रघु राम की दूसरी शादी थी । इससे पहले रघु ने साल 2006 में सुगंधा से शादी की थी । इनका 2018 में तलाक हो गया था ।
loading...