एडल्ट कॉमेडी कर भी फैंस का दिल नहीं जीत पाए तुषार कपूर,
1 min read
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस स्टार किड तुषार कपूर का आज जन्मदिन है। जीतेंद्र के बेटे तुषार आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। तुषार ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से पूरी की है। तुषार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से की थी। इस फिल्म में तुषार के अपोजिट करीना कपूर नजर आई थीं।

अपनी पहली ही फिल्म के लिए तुषार को बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद तुषार ने फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’, ‘ये दिल’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ और ‘कुछ तो है’ जैसी फिल्में कीं। लेकिन तुषार की ये सारी फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं। साल 2004 में तुषार ने फिल्म ‘गायब’ में काम किया। इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और उनके काम की तारीफ की।
इसके बाद से इंडस्ट्री में उनके नाम की चर्चा होने लगी। साल 2006 में तुषार ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ में काम किया। ये फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म के दोनों सीक्वल में भी तुषार ने ही काम किया। इसके बाद कुछ सालों तक तुषार फिल्मों में काम करने से बचते रहे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ अपने परिवार को टाइम दिया।
साल 2011 में तुषार ने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से कम बैक किया। इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल किया था। इस बीच ‘खाकी’, ‘शूट आउट एट वडाला’ जैसी सफल मल्टी स्टारर फिल्मों में भी तुषार के काम की तारीफ की गई। इसके बावजूद तुषार को हमेशा एक सोलो हिट की दरकार रही। ऐसा ना होने के चलते तुषार इंडस्ट्री में अपने पैर नहीं जमा पाए हैं। क्या कूल हैं हम जैसी एडल्ट फिल्में करने के बाद भी फैंस ने उन्हें कुछ खास पसंद नहीं किया है।
साल 2016 को तुषार सरोगेसी से बेटे लक्ष्य के पिता बने थे। पिता बनने की यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी। पिता बनने के बाद तुषार अपनी लाइफ में बेहद खुश है। फिलहाल तुषार अपने बेटे के साथ ही बिजी हैं। वो हमेशा लक्ष्य के आस-पास रहते हैं और उसकी देखभाल करते हैं। अगले साल वह अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में गौरव नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे।
loading...