फिल्म 83 के मेकर्स मूवी के सभी कैरेक्टर्स के पहले लुक रिलीज कर रहे हैं.अब इस लीग में धारिया करवा का नाम जुड़ गया है. फिल्म में धारिया रवि शास्त्री की भूमिका निभा रहे है. एक बल्लेबाज के रूप में, शास्त्री अपने ट्रेडमार्क ” Chapati shot” के लिए प्रसिद्ध थे. इसे पैड शॉट के रूप में जाना जाता है, जहां वो अपनी क्षमता के अनुसार, आवश्यकता होने पर अपना स्ट्राइक रेट बढ़ा दिया करते थे.
हाल ही में, 83 के निर्माताओं ने सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत की भूमिका में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना का लुक रिलीज किया
फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी
