देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने S-Cross पेट्रोल को Auto Expo 2020 में पेश किया है। अब इस क्रॉसऑवर में नया Ciaz वाला 1.5 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। इससे पहले S-Cross में fiat वाला 1.3-लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया था। इस इंजन BS6 में तब्दील करने पर खर्च ज्यादा आ रहा था, जिसकी वजह से इसे अब बंद कर दिया गया है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो S-Cross अब सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें BS6 कंप्लेंट 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर वाला SHVS पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 1.2 Bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर यूनिट में है।
फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Cross में पहले जैसा एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। इस कार का डिजाइन और कैबिन एक जैसा है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में नया 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 सिस्टम दिया गया है। S-Cross पहले से ही फीचर्स के मामले में कभी पीछे नहीं रही है, इस कार में बुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस कार में डीजल पावरट्रेन दी जाएगी या नहीं।
