ईरान : ट्रक दुर्घटना में 28 अफगान नागरिकों की मौत
1 min read
दक्षिण-पूर्व ईरान में बृहस्पतिवार को एक ट्रक दुर्घटना में कम से कम 28 अफगान नागरिकों की मौत हो गई। ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता मोजताबा खालिदी ने बताया कि सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में खश काउंटी में दो ट्रक आपस में टकरा गए।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 21 अन्य यात्री घायल हो गए। एक चैनल के अनुसार एक वाहन का टायर फटने के बाद ड्राइवर का उस पर नियंत्रण नहीं रहा और वह दूसरे वाहन से टकरा गया।
loading...