9 खिलाड़ियों को टीम से निकाला, अगले साल जीत पाएगी IPL का खिताब
1 min read
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 की अगले महीने कोलकाता में होने वाली नीलामी से पहले तीन विदेशी क्रिकेटरों सहित कुल 14 खिलाडियों को बरकरार रखा है। दिल्ली ने भारत के हनुमा विहारी और कॉलिन मुनरो, कॉलिन इनग्राहम और क्रिस मॉरिस सहित कुल नौ खिलाडियों को रिलीज कर दिया जबकि पांच खिलाडियों को आईपीएल की अन्य टीमों को बेच दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने जिन तीन विदेशी खिलाडिय़ों को बरकरार रखा हैं वे हैं दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, वेस्टइंडीज के कीमो पॉल और नेपाल के संदीप लमिछाने। भारतीय क्रिकेटरों में दिल्ली ने शिखर धवन,पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल तथा अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन सरीखे को टीम में बरकरार रखा है। इनमें दिल्ली ने रहाणे और अश्विन को नीलामी से पहले अपनी टीम में जोड़ा है।
जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के सह स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में हमारा हमेशा से यही मानना रहा है कि टीम का कोर ग्रुप भारतीय क्रिकेटरों का ही होना चाहिए। पिछले कई बरसों में नौजवानों को टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन में हमने शिखर धवन और इशांत शर्मा को अपनी दिल्ली टीम से जोड़ा था। इस साल हमने अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन सरीखे अनुभवी धुरंधर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को दिल्ली टीम में शामिल किया है। हमारा मानना है कि हमने उन क्रिकेटरों को अपनी टीम में रिटेन किया है जो कि आगामी सीजन में टीम में मजबूत बनाएंगे।’
2020 की आईपीएल की नीलामी से पहले तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार है
रिटेन किया : भारतीय -शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, हर्षल पटेल, आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे। विदेशी- कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, संदीप लमिछाने।
रिलीज किया : भारतीय -हनुमा विहारी, जलज सक्सेना , मनजोत कालरा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा। विदेशी – क्रिस मॉरिस, कॉलिन मुनरो, कॉलिन इनग्राम।
बेचा: शेरफन रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस को, जगदीश सुचित को किंग्स इलेवन पंजाब को, ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस को,राहुल तेवतिया और मयंक मारकंडे को राजस्थान रॉयल्स को।
loading...