अक्षय कुमार की इस साल की चौथी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज
1 min read
3 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर में अक्षय के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में हैं। धर्मा प्रोडक्शन और गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर को मुंबई में एक समारोह में रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकारों संग निर्माता करण जौहर, शशांक खेतान और निर्देशक राज मेहता भी नजर आए। इस फिल्म के जरिए राज निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं।
समारोह में सभी कलाकारों ने मीडिया से भी बातचीत की। करण ने बताया कि इस फिल्म के द्वारा धर्मा प्रोडक्शन 17वें निर्देशन को लॉन्च कर रही है। करण ने कहा, ‘मैं हमेशा ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों जैसी कोई फिल्मे बनाना चाहता था जो दर्शकों को हंसाये भी और रुलाये भी। इस वजह से मैंने यह फिल्म चुनी। यह फिल्म हंसाने के साथ- साथ आपको भावुक भी करेगी। मैं भी दो बच्चों का पिता हूं इसलिए मैं इस फिल्म से एक जुड़ाव महसूस करता हूं। गुड न्यूज मेरे दिल के बहुत ही पास है जिसके क्लाइमेक्स तक मैं रोने भी लगा था।’