April 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सोने की कीमतें में आज फिर 0.61 फीसदी की गिरावट जाने चाँदी के भाव ?

1 min read

सोने की कीमतें में आज फिर गिरावट जारी है. अगर आपको भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदनी है तो इस समय आपके पास अच्छा मौका है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 48,588 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

वहीं, चांदी का वायदा भाव 71,784 रुपये प्रति किलोग्राम है. पिछले सत्र में सोने में करीब 0.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, चांदी में 0.3 फीसदी की तेजी थी.

भारत में, सोना इस महीने की शुरुआत में पांच महीने के उच्च स्तर 48,700 रुपये पर पहुंच गया था और इस लेवल पर पहुंचने के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने में गिरावट देखी जा रही है.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के भाव की बात करें तो यहां सोने की कीमत 0.6 फीसदी गिरावट के साथ 1,864.58 डॉलर प्रति औंस थी. यह एक सप्ताह में सबसे कम है. इस सप्ताह के अंत में फेडरल रिजर्व नीति बैठक के भी नतीजे आने वाले हैं.

14 जून 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का रेट्स सभी शहरों में अलग-अलग है. देश की राजधानी नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 52180 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में 50230 रुपये, मुंबई में 48470 रुपये, कोलकाता में 51180 रुपये, बैंगलोर में 49880 रुपये और हैदराबाद में 49880 रुपये प्रति 10 ग्राम है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.