लखनऊ। उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में काशी रुद्रास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गौड़ गोरखपुर लायंस को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शिवम मावी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय स्कोर 89/7 पर सिमटता नज़र आ रहा था। तभी क्रीज़ पर आए शिवम मावी ने रुख बदला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा और 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शिवा सिंह के साथ 37 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। मावी ने गेंदबाज़ी में भी कहर ढाया और 24 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। उन्होंने विपक्षी कप्तान अक्षदीप नाथ को आउट कर मैच को पूरी तरह काशी रुद्रास की झोली में डाल दिया। लायंस की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और 50 रन से हार का सामना करना पड़ा।
शिवम मावी के इस ऑलराउंड प्रदर्शन—तेज़तर्रार अर्धशतक और घातक गेंदबाज़ी—की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और टीम के मनोबल को भी नई ऊँचाई दी।
इस जीत के साथ काशी रुद्रास ने टूर्नामेंट अंक तालिका में अपनी मज़बूत दावेदारी पेश कर दी है, वहीं गोरखपुर लायंस को शुरुआती हार से उबरने के लिए अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।










