लखनऊ, 26 अगस्त 2025 (एएनएएक्स यूपीटी20 – powered by Vishwa Samudra) :
लखनऊ फाल्कन्स ने मंगलवार को खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में नोएडा किंग्स को सात विकेट से हराकर प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। एक कम स्कोर वाले मुकाबले में फाल्कन्स ने शानदार गेंदबाज़ी और सधी हुई बल्लेबाज़ी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया जहाँ बादल छाए रहने और पिच में नमी होने के कारण बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी कठिनाई हुई। टॉस जीतकर लखनऊ फाल्कन्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और नोएडा किंग्स को शुरू से ही दबाव में डाल दिया।
नोएडा की लड़खड़ाती शुरुआत
नोएडा किंग्स की पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में अनीवेश चौधरी रन आउट हो गए। इसके बाद परव सिंह ने रवि सिंह को शून्य पर चलता किया। वहीं, अबिनंदन सिंह ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से शिवम चौधरी और सत्याम सांगू को आउट कर नोएडा की स्थिति और खराब कर दी।
बीच में काव्या तेवतिया भी रन आउट होकर लौटे, जबकि रणनीतिक चूक और जल्दबाज़ी ने टीम को और मुश्किल में डाल दिया। इस बीच सलामी बल्लेबाज़ राहुल राजपाल ने थोड़ी देर तक टिके रहकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 50 के टीम स्कोर के पार पहुँचते ही मोहम्मद शिबली का शिकार बने। इसके बाद प्रियांशु पांडे भी विप्रज निगम की स्पिन पर स्टंप हो गए।
13वें ओवर तक नोएडा का स्कोर सात विकेट पर 52 रन हो चुका था और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन तक भी नहीं पहुँच पाएगी।
आठवें विकेट की बेमिसाल साझेदारी
लेकिन इसके बाद अनुभवी कर्ण शर्मा और प्रशांत वीर ने शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय दिया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए महज़ 44 गेंदों में 84 रन जोड़ डाले। इस साझेदारी ने नोएडा को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। कर्ण शर्मा ने 43 और प्रशांत वीर ने 37 अहम रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर में नोएडा किंग्स ने नौ विकेट पर 139 रन बनाए।
लखनऊ की ओर से मोहम्मद शिबली ने 38 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अबिनंदन सिंह ने 17 रन देकर दो सफलता हासिल की।
लखनऊ की सधी हुई बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाल्कन्स टीम को तेज़ गेंदबाज़ नमन तिवारी ने झटका देकर अच्छी शुरुआत से रोकने की कोशिश की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ आराध्य यादव को आउट किया। हालांकि इसके बाद समर्थ सिंह और प्रियम गर्ग ने टीम को मज़बूती दी।
13वें और 14वें ओवर में समर्थ और प्रियम दोनों के आउट होने से लक्ष्य तक पहुँचने की रफ्तार कुछ धीमी हुई लेकिन तब तक ज़रूरी रन रेट बेहद आसान हो चुका था। इसके बाद मोहम्मद सैफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ शानदार चौके-छक्के जड़े और टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुँचाया।
समर्थ की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी
समर्थ सिंह की बल्लेबाज़ी मैच का निर्णायक मोड़ रही। शुरुआत में उन्होंने संभलकर खेलते हुए 11 गेंदों पर 11 रन बनाए, लेकिन उसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ों पर प्रहार शुरू किया। कुनाल त्यागी की गेंदबाज़ी पर दो चौके और फिर कर्ण शर्मा तथा मोहम्मद शरीम पर लगातार चौके-छक्के जड़कर उन्होंने मैच का पासा पलट दिया।
समर्थ ने मात्र 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 39 रन उन्होंने आखिरी 20 गेंदों पर बनाए। हालांकि इसके बाद वह आउट हो गए, लेकिन तब तक उनका काम पूरा हो चुका था।
लखनऊ फाल्कन्स ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर 140 रन बनाते हुए यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
- नोएडा किंग्स – 139/9, 20 ओवर (कर्ण शर्मा 43, प्रशांत वीर 37; मोहम्मद शिबली 3/38, अबिनंदन सिंह 2/17)
- लखनऊ फाल्कन्स – 140/3, 18 ओवर (समर्थ सिंह 55, प्रियम गर्ग 29; नमन तिवारी 2/33, कर्ण शर्मा 1/30)
परिणाम – लखनऊ फाल्कन्स सात विकेट से विजयी।
मैन ऑफ द मैच – समर्थ सिंह।


















