डीएसपी दविंदर सिंह पर मंदिर की जमीन हड़पने का भी है आरोप, कश्मीरी पंडितों ने दर्ज कराया था मुकदमा
1 min read
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर नवीद बाबू व दो अन्य आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथों में ले ली है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शनिवार को इस मामले की दोबारा एफआईआर दर्ज की गई। उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद एजेंसी ने जांच शुरू की। एनआईए ने अब तक विभिन्न जांच एजेंसियों की ओर से जुटाए गए सबूत, दस्तावेज और डिजिटल सबूत अपने कब्जे में ले लिए हैं।
loading...