मिताली राज की बायोपिक से सामने आई तापसी पन्नू की पहली झलक
1 min read
वुमन वनडे और टेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिथु’ से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें तापसी पुल शॉट मारते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म अगले साल 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। तापसी स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं।
इंडियन वीमन क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। जून 2018 में मिताली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचेस में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। साथ ही वे महिला ODI क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। मिताली भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाए।
loading...