May 4, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कहा….

1 min read

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के हवेलियान में काराकोरम राजमार्ग (केकेएच) परियोजना चरण दो के एक्सप्रेसवे खंड का उद्घाटन सोमवार को किया गया, जो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत शुरुआती परियोजना को पूरा किया जाने की दिशा में एक और कदम है.

एक्सप्रेसवे सीपीईसी का एक हिस्सा है. यह सड़क का नाम नहीं है बल्कि पाकिस्तान के विकास का एक तरीका है और यह उनके देश के उत्थान और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सीपीईसी के तहत पाकिस्तान (Pakistan) को तकनीकी शिक्षा, कृषि प्रौद्योगिकियों और ग्वादर बंदरगाह के विकास में चीन (China) से सहायता मिलेगी और ये सभी देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान देंगे. हवेलियान से मानसेहरा तक का उद्घाटन एक्सप्रेसवे खंड, चार लेन के साथ 40 किमी है. केकेएच चरण दो परियोजना के तहत बाकी 80 किलोमीटर की अन्य सड़कों के फरवरी 2020 तक पूरी तरह से बनने की उम्मीद है.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.