शादी की पांचवी सालगिरह पर कुणाल ने शेयर किया अपनी रॉयल शादी का विडिओ
1 min read
कुणाल खेमू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पांच साल हो गए हैं और लगता है कि मैंने सभी लोगों के साथ एक अच्छा वक्त बिताया है. इतनी अच्छी होने और कभी-कभी नहीं भी, होने के लिए शुक्रिया. सभी हंसी और आंसू के लिए शुक्रिया. जितने गले लगाए और जितनी बार घूरकर देखा, उन सबके लिए शुक्रिया. मेरी दोस्त बनने के लिए और मेरी पत्नी बनने के लिए शुक्रिया. मुझे पिता बनाने के लिए ओर मुझे एक नई जिंदगी देने के लिए शुक्रिया…’
कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी को आज (25 जनवरी) पांच साल हो गए. इस खास मौके पर कुणाल ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है. सोहा ने भी इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के शॉर्ट क्लिप्स शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग वीडियो के शॉर्ट क्लिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने कुणाल को शादी की पांचवी सालगिरह पर सादगी से बधाई दी है. बता दें सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. दोनों की शादी एक ग्रैंड रॉयल वेडिंग थी. दो साल बाद 29 सितंबर 2017 को उनके घर इनाया का जन्म हुआ. दोनों एक लवली कपल होने के साथ-साथ सक्सेसफुल पेयर भी हैं.