March 11, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Madhya Pradesh: के पूर्व C.M दिग्विंजय सिंह ने J&K से Article 370 को हटाने के लिए अपनाए गए तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई है

1 min read

कश्मीर के साथ जो निर्णय लिया है वह कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बगैर यह अच्छा नहीं किया। इससे वहां संकट बढ़ेगा। सिंह ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 करने का फैसला लेकर इन्होंने अपनी शान बघारी है। यह मत भूलिए कि कश्मीर के एक तरफ पाकिस्तान है एक तरफ चीन है और पास में अफगानिस्तान है। कहां आपने देश को मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से Article 370 को हटाया गया है हमें आपत्ति Article 370 कानून को समाप्त करने पर उतनी नहीं है जितना कि जिस प्रकार से लाया गया उसको लेकर आपत्ति है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.