September 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Nokia Smart tv को खरीदने का शानदार मौका

1 min read

नोकिया के स्मार्ट टीवी की शानदार सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। ग्राहकों को नोकिया के स्मार्ट टीवी की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स के साथ डिस्काउंट मिलेंगे। नोकिया स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 55 इंच की स्क्रीन और जेबीएल ऑडियो तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा था .

नोकिया के स्मार्ट टीवी की कीमत 41,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों इस टीवी की खरीदारी करने पर तीन वर्ष की वारंटी मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें 2,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा एचएसबीसी के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, इस स्मार्ट टीवी को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।

यूजर्स को नोकिया के इस टीवी में  55 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। कंपनी ने इस टीवी की स्क्रीन में बेजल-लेस डिजाइन दिया है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस टीवी में क्वॉडकोर चिपसेट के साथ 2.25 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कंपनी ने शानदार साउंड क्वालिटी के लिहाज से इस टीवी में इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस टीवी में जेबीएल की साउंड टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट और यूट्यूब की सुविधा मिलेगी। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.