इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुक्रवार को पहले मयंक अग्रवाल का तूफाना आया,
1 min read
भारतीय सलामी बल्लेबाज के दोहरे शतक के बाद आखिर में उमेश यादव ने भी धमाल मचा ही दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर इस भारतीय गेंदबाज ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया।आखिरी के 10 ओवर्स में भारत ने 97 रन बनाए हैं। उमेश ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 250 की स्ट्राइक रेट से तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 25 र नबनाए। एक तरफ मैदान के भीतर जहां मयंक लंबे-लंबे छक्के उड़ा रहे थे तो दूसरी ओर ड्रेसिंग रूम में बैठी पूरी टीम इंडिया उनके खेल को लुत्फ उठा रही थी।
भारतीय पारी का 113वां ओवर लेकर आए, स्पिनर इबादत हुसैन की दो गेंदों पर उमेश ने लगातार दो छक्के उड़ाते हुए स्टेडियम पर मौजूद एक-एक क्रिकेट फैन को रोमांचित कर दिया। उमेश की अगर टेस्ट मैच में पिछली 17 गेंदों का आंकड़ा निकाला जाए तो हर कोई हैरान रह जाएगा। जी हां, इस भारतीय गेंदबाज ने पिछली 17 गेंदों में 55 रन बनाए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि उमेश यादव टेस्ट क्रिकेट की पिछली 17 गेंदों में अबतक 8 छक्के जड़ चुके हैं। उमेश यादव की इस विस्फोटक बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भी उमेश यादव की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई थी। इस मैच में उमेश ने 10 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 5 छक्के जड़े थे। अब एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरे उमेश यादव छक्कों की बारिश कर रहे हैं।
loading...